वाराणसी। काशीवासियों को चार और पांच फरवरी को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 3:30 घंटे में पूरी रामायण दिखाई जाएगी। यहां सनबीम एकेडमी के एक हजार बच्चे ”जय श्रीराम” नाटक का मंचन करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन धारावाहिक रामायण के भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल करेंगे। इसमें महाभारत के भीष्म पितामह के पात्र मुकेश खन्ना सूत्रधार की भूमिका में हैं। सनबीम एकेडमी समूह के सचिव जगदीप मधोक ने शुक्रवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पत्रकारों को बताया कि सामनेघाट स्थित विद्यालय की रजत जयंती पर जय श्रीराम नाटक का मंचन किया जा रहा है। उद्देश्य ये है कि रामायण के संदेशों और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को बच्चे जान समझ सकें। बच्चों को भी पढ़ाई के साथ उनमें संस्कारों का संचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जय श्रीराम महाकाव्य नाटक की पटकथा डॉ. राजेंद्र उपाध्याय ने लिखी है। जबकि निर्देशन रंगकर्मी और दूरदर्शन के निर्देशक डॉ. परितोष भट्टाचार्य व राजेश त्रिपाठी का है। इस नाटक की खास बात ये है कि नाटक का मंचन विद्याथी करेंगे लेकिन बैकस्टेज की जिम्मेदारी थियेटर और दूरदर्शन के सधे कलाकारों पर होगी। उद्घाटन समारोह में मेयर अशोक तिवारी और संगीतज्ञ डॉ. राजेश्वर आचार्य भी मौजूद रहेंगे। इस नाटक की तैयारी आठ माह से चल रही है। रामायण के हर पात्रों के संवाद और संगीत की पटकथा लिखी गई। जबकि ढाई माह से चयनित विद्यार्थियों को रिहर्सल कराया जा रहा था। सहयोग में सधे कलाकार हैं।