कोविड अस्पताल में चढ़ायी जा रही बेडों पर भगवा रंग की चादर

लखनऊ। लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार 2000 आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. बेडों पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है. यानी सभी अस्पतालों के बेडों पर भगवा रंग की चादर लगाई गई है. बता दें कि लखनऊ के बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड कोविड 19 उपचार हेतु तैयार हो गए है. साथ ही टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है.कोरोना की इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने तत्काल दो हजार आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी हास्पिटलों को अपनी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गए है. साथ ही बताया कि आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड कोविड 19 उपचार हेतु तैयार हो गए है. साथ ही टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 रोगियों के उपचार हेतु बलरामपुर हास्पिटल को 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर ज़िला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे है.
अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कोविड 19 के रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा. सभी हास्पिटल तत्काल कोविड 19 रोगियों को उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 15,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोविड -19 के 6 लाख 11 हजार 622 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है. वहीं अब तक 85 लाख 15 हजाार 296 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि 12 लाख 42 हजार 562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है.
योगी सरकार बनने के बाद छाया भगवा रंग
दरअसल, भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में भगवा रंग का प्रयोग बढ़ गया है. सरकार बनने के बाद से ही आम लोगों में भगवा गमछा, भगवा टी-शर्ट, भगवा बंडी देखने को मिल रहा है. अब सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार इमारतों और रोडवेज के बेड़े में भी भगवा रंग दिखने लगा है.