बिल्सी। अरिहंत ग्रुप द्वारा संचालित जल संरक्षण अभियान की मासिक बैठक का आयोजन आज रविवार को नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर संस्थापक प्रशांत जैन अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे समिति के जिलाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित ने कहा कि वर्षा जल संचयन और कृषि में जल संरक्षण जल जीवन का अमृत है। हमें वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों के लिये जल संरक्षण की आवश्यकता है। नगराध्यक्ष अमनदीप उपाध्याय ने कहा कि साल-दर-साल का आंकड़ा स्पष्ट करता है कि भूमिगत जल का स्तर कम हुआ है। तालाब, नदियां और डैम सूखे हैं। कुएं से पानी निकलना बंद हो गया है। ये सभी समस्याएं तब हैं जब धरती के 70 फीसदी भाग में पानी है। बात साफ है, हम वर्षा के जल को रोक पाने में नाकाम हैं और हमारा भूमिगत जल रीचार्ज नहीं हो पा रहा है। हम कहीं ना कहीं प्रबंधन में चूक कर रहे है। संस्थापक प्रशांत जैन ने कहा कि वर्षा जल संचयन कर पेड़ नदियों को सूखने से रोकती है। उन्होने कहा कि यह जांच करें कि आपके घर में पानी का रिसाव न हो, आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें। जल ही जीवन है,इसे किसी भी कीमत पर बर्बाद न होने दे। इस मौके पर अनुज शर्मा, प्रतीक शर्मा, प्रवल वार्ष्णेय, हिमांशु राजपूत, राघव गुप्ता, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।