बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में लगाए गए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पालियों में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में दिया गया। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने प्रशिक्षण में जाकर अपने समक्ष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अधिकारियों से मतदान पेटिका को खुलवाया। उन्होंने कहा कि जो पहली बार पंचायत चुनाव कराने जा रहे हैं वह विशेष ध्यान देकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। सभी लोग अपना कार्य विभाजन अच्छे ढंग से कर ले। समस्त मतदान सामग्री का मिलान पूरा होना चाहिए। मतदान केंद्र के अंदर मतदाता को कुछ भी न ले जाने दिया जाए। सभी लोग टीम भावना से काम करें मतदान को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराएं। पोलिंग बूथ के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की गाड़ियों व भीड़ का आवागमन न हो एवं इस दायरे में किसी भी चुनाव में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर रखे जा रहे बैलट पेपर का निरीक्षण किया।