फिल्म क्या हम बोझ हैं का बदायूं के टाकीज में हुआ प्रीमियर शो

फिल्म 19 मार्च को मुंबई में हुई थी रिलीज
बदायूं। बदायूं के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर ने बनाई है पारिवारिक फिल्म
फिल्म का प्रीमियर शो का राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, पालिका चेयरमैन दीपमाला ने फीता काट कर किया शुभारंभ
राज्यमंत्री ने इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करवाने की घोषणा की

फिल्म देखने के दौरान दर्शकों की आंखों में कई बार छलके आंसू,
दर्शकों ने फिल्म को सराहा,सभी ने बताया मौजूदा समाज की कहानी
बदायूं के जेसी टाकीज में आज फिल्म क्या हम बोझ हैं(हमारी कहानी) का प्रीमियर शो देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने फीता काट कर फिल्म के प्रीमियर शो का शुभारंभ किया। सांसद श्री वर्मा ने कहा कि फिल्म वास्तव में आज के परिवारों की रियल लाइफ है। इस फिल्म के निर्माण से बदायूं के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। इसका श्रेय बदायूं निवासी जानेमाने फिल्म डायरेक्टर अशोक सक्सेना को जाता है। जिन्होंने पूरी शिद्दत और अपने बेहतरीन हुनर के बल पर मौजूदा दौर के परिवारों की कहानी को फिल्मी पर्दे पर उकेरा है।

नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने इस फिल्म की सफलता के लिए डायरेक्टर अशोक सक्सेना को श्रेय देते हुए कहा कि मौजूदा समाज और परिवारों की कहानी है। यह फिल्म युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक और माता-पिता के लिए एक सबक है। उन्होंने प्रीमियर शो देखने के बाद इस पारीवारिक फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करवाने की घोषणा की। पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने कहा कि यह फिल्म देख कर कई बार आंखों में आंसू छलक आए। आज के परिवारों की वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म वास्तव में बेहतरीन है और इसे सभी परिवारों को देखना चाहिए। सभी दर्शकों ने इस फिल्म को सराहा और इसको पारीवारिक फिल्म बताया।

बदायूं निवासी जानेमाने फिल्म डायरेक्टर अशोक सक्सेना ने यह फिल्म वैशाली फिल्म क्रियेशन के बैनर तले बनाई है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी खुद लिखी है। उन्होंने इस फिल्म में क्षणिक अभिनय भी किया है। इस फिल्म की डायरेक्टर लीना हैदर बास हैं और प्रोड्यूसर आयुष्मान सक्सेना हैं। म्यूजिक सिद्धार्थ बोस ने दिया है।
प्रीमियर शो में सिविल लाइन इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा, दीपक सक्सेना, नवीन सक्सेना, रविंद्र मोहन सक्सेना, इकबाल असलम बल्लू भाई, भावेश, आशीष, अमित आदि मौजूद रहे।