स्वतंत्रता सेनानी परिवार जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी उनका सम्मान किया जाना चाहिए: ओमवीर यादव
बदायूँ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अविनाश पांडे के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी का जनपद स्तरीय जनसंवाद ने परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं बरेली मण्डल प्रभारी ओमवीर यादव विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जनपद प्रभारी तनवीर सफदर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा कार्यशाला में जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसन प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद्र कश्यप, रजनी सिंह, अजित यादव पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर मौजूद रहे कार्यशाला में मंडल प्रभारी ओमवीर यादव, जनपद प्रभारी तनवीर सफदर ने पदाधिकारियों व ब्लॉक अध्यक्षो से संगठन को मजबूत करने के सुझाव मांगे और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत बनाये जाने पर बल दिया उन्होंने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कमेटी और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को मजबूती के साथ संगठन को और ज्यादा मजबूत करने का निर्देश दिया।
मण्डल प्रभारी ओमवीर यादव ने कहा कि बदायूँ जनपद में कांग्रेस का बड़ा इतिहास रहा है। स्वतंत्रता सेनानी परिवार जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी उनका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पद लेकर कोई भी कांग्रेसी घर पर मत बैठे। गांव गांव में जाकर किसानों की, व्यापारियों की, मजदूरों की, दलितों की, अति-पिछडो की समस्याओं को सुने और बूथ को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। प्रत्येक ब्लॉक में आधा दर्जन ग्राम पंचायतो को मिलाकर एक न्यायपंचायत कमेटी का गठन किया जाना है। आने वाला समय कांग्रेस का ही है। किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस का एक ही कार्यकर्ता सौ के बराबर है। इस अवसर पर जनपद प्रभारी तनवीर सफदर ने कहा सात दिन में जिला और ब्लाक स्तर पर समीक्षा कर कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करें उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि संगठन की सशक्तिकरण तभी होगा जब सबकी जिम्मेदारी निश्चत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद ही संगठन में सक्रियता का अभाव है। ऐसे में जिला अध्यक्ष, न्यायपंचायत अध्यक्ष समीक्षा करें। सात दिन में समीक्षा कर अनुमोदन कर प्रदेश नेतृत्व को प्रस्तावित करें। अनुमोदन उसी का करें जिसकी बूथ एवं समाज में पकड़ हो । आश्वस्त किया कि सभी के सुझावों पर गंभीरता से विचार होगा लेकिन निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखते हुए संगठन शक्तिकरण के इस काम को करना होगा। इस अवसर पर ओमकार सिंह ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हाथ पकड़ कर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछली सभी बाते भुला कर आपसी द्वेष, नफरत को मिटा कर एकजुट हो पार्टी को सौ दिन पूरी निष्ठा से दें। वो दिन दूर नहीं जब फिर से कांग्रेस की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा नए बदलाव की कहानी लिखेगी।
6 फरवरी तक ब्लाक स्तर जनसंवाद कार्यशाला आयोजित कर लिया जाएगा। कार्यशाला में कोषाध्यक्ष माधवी साहू ने कार्यशाला में आये समस्त कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया कार्यशाला का संचालन उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने किया इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष रफत अली खान, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विरेश तोमर, गौरव राठौर, सोमेंद्र यादव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, एसटीएससी विभाग अध्यक्ष मुनेंद्र कन्नौजिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर यादव महासचिव उपासना चौहान, जोगेंद्र सिंह, बाबू चौधरी, लोकपाल सिंह, इखलास हुसैन, जिला सचिव फरहान हुसेन, अनिल कुमार पाठक, शुखबीर सोनपाल शाक्य नगर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जितिन कुमार, शशांक राठौर, ओमवीर शाक्य, इशाक, रिंकू, अमरसिंह, अकील अहमद, सुशील कश्यप, असद, उमेश मिश्रा, देवेंद्र चौहान, नरेंद्र सिंह कठेरिया, भूपसिंह, मीणा शाक्य, हरिओम सिंह, प्रदीप, निर्मल सिंह, कमर सिंह, नवी दूल्हे, प्रेमचन्द्र, हरवीर यादव, रामपाल सिंह, कुणाल कुमार, नेत्र पाल, भानु प्रताप सिंह, ठाकुर ओमेंद्र, मुजाहिद, आदि मौजूद रहे