उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में छाईं को पड़ी झोपड़ी का विरोध करना माँ-बेटे को भारी पड़ गया।दबंगों ने कहासुनी के बाद लाठी-डन्डो से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।जिसकी महिला ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकनगला निवासी रामबेटी पत्नी देवीराम अपने बेटे राजवीर पुत्र देवीराम के साथ खेत पर अपने हिस्से के गेहूँ की कटाई कर रही थीं।धूप से बचने को उन्होंने खेत में झोंपडी डाल ली थी तभी खेत में गेहूँ की कटाई करने गए जयपाल पुत्र मेवाराम व उसके बेटे मुनीश,अमर सिंह,मुनेंद्र खेत में पड़ी झोपडी उठा कर ले जाने लगे जब गाँ-बेटे ने झोंपड़ी ले जाने का विरोध किया तो दवंगो ने मां बेटे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।लाठी-डन्डो से माँ-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल रामवेटी व राजवीर को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।घायल रामवेटी ने पुलिस में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।