बिल्सी में माता रानी के भक्तों ने कराया भंडारा
बिल्सी। नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में मां ज्वाला देवी के भक्तों ने आज गुुरुवार को एक भंडारा आयोजित कराया। जिसमें लोगों को माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। यहां सबसे पहले भक्तों ने मंदिर पंहुच कर देवी की पूजा-अर्चना की। उसके बाद प्रसाद का भोग लगाया। बाद में नगर के मुख्य बाजार स्थित मिनी एलआईसी कार्यालय के सामने लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इसको सफल बनाने में लवकुमार वार्ष्णेय, संदीप खासट, राजीव माहेश्वरी, मोहित गुप्ता, मधुप राठी, सुरेंद्र कुमार, निखिल कुमार, पीयूष खासट, अनुराग मालू, राहुल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
