सहसवान। कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण में अस्पताल पहुंचने वालों में अब महिलाओं की संख्या बढने लगी है। गुरुवार को वैक्सीन लगवाने के लिए कम संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। इसके चलते 100 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि इससे पहले रोजाना लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। इसकी वजह अस्पताल गेट के सामने स्थित ब्लाक में नामांकन के चलते बेरीकेडिंग किया जाना माना जा रहा है। क्योंकि अस्पताल रोड पर चारपहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित किया जा सके।