बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉफ्रेंसिंग होने के बाद डीएम नितीश कुमार ने बरेली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक होने के बाद अब गाइडलाइन के मुताबिक निर्देश तैयार कराए जा रहे हैं। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे के लिए लागू होगा। नाइट कर्फ्यू में घर से निकलने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री की वीडियो कॉफ्रेंसिंग में 500 संक्रमित से अधिक वाले जिलों में सतर्कता का स्तर बढ़ाने के लिए कहा गया था। कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था, आइसीयू, आक्सीजन बेड और पीपीई किट की उपलब्धता पर चर्चा की गई। देर रात बरेली प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया था। गुरुवार दोपहर अधिकारियों की बैठक होने के बाद नए सिरे से निर्देश जारी करने की तैयारी है। अधिकारी स्पष्ट नहीं कह रहे, इसलिए नाइट कर्फ्यू आज रात से लागू होगा या कल से, इस पर संशय बना है।