यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं का कर दिया नया शेड्यूल जारी
लखनऊ ।यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण अब यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है.
हाईस्कूल में 29 लाख परीक्षार्थी
2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
10वीं की परीक्षा का नया टाइम टेबल
08 मई- हिंदी, प्रारंभिक हिंदी
10 मई- पालि, अरबी, फारसी
दूसरी पाली- संगीत गायन
11 मई- गृह विज्ञान
12 मई- चित्रकला, रंजन कला
13 मई- संस्कृत
दूसरी पाली- संगीत वादन
17 मई- अंग्रेजी
18 मई- वाणिज्य
दूसरी पाली- सिलाई
19 मई- सामाजिक विज्ञान
20 मई- कृषि
दूसरी पाली- मानव विज्ञान, रिटेल आदि
22 मई- विज्ञान
24 मई गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी आदि
25 मई- गणित
