बिल्सी। अंबियापुर ब्लाक मुख्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज बुधवार से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने पंहुची एडीएम ई ऋतू पुनिया ब्लाक के मुख्य गेट पर खुले पड़े मेनहॉल में गिर चले जाने से बार-बार घायल होने से बच गई। जिसके बाद एसडीएम आरबी सिंह ने बीडीओ को जमकर लताड़ लगाते हुए तत्काल मेनहॉल बंद कराए जाने के निर्देश दिए। बताते हैं एडीएम ई ऋतू पूनिया आज दोपहर अंबियापुर विकास खंड कार्यालय पर चल रहे पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए आई थी। तभी बातों-बात में उनका एक पैर मुख्य गेट पर खुले पड़े मेन हॉल में चला गया। जिससे वह बार-बार गिरने से बच गई। उनके पास एसडीएम आरबी सिंह नहीं खड़े होते तो वह गिरकर घायल हो सकती थी। एसडीएम ने उन्हें गिरने से रोक लिया और वह बाल-बाल बच गई। घटना के बाद एसडीएम ने प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार त्यागी को इस मेनहॉल को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। ताकि अन्य कोई भी व्यक्ति इस मैनहोल में गिर कर घायल न हो सके।