बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच में आज बुधवार की दोपहर दो युवक मां पूर्णागिरि के नाम पर भंडारा करने को लेकर एक घर में घुस गए और घर की महिला को नंशा सुंघाकर और झांसा देकर उसका मंगलसूत्र और कुंडल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। वहीं नगर की घनी बस्ती के बीच हुई घटना के बाद नगर में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी बबलू पुत्र श्रीराम खटीक जो कि नगर के स्टेट बैंक रोड पर अपनी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान करता है। वह अपनी दुकान पर थे। घर पर उनकी पत्नी सोनी और बेटी ईष्ता घर पर थी। करीब 12 बजे दो युवक उनके घर पर दरवाजा खटखटाते है। जिसपर उनकी तीन साल की पुत्री दरवाजा खोलती है और वह युवक महिला सोनी से मां पूर्णागिरि के नाम भंडारा कराने के लिए कुछ पैसे मांगते हैं। इसी दौरान सोनी कमरे के अंदर कुछ पैसे लेने के लिए गई। जब वह पैसा लेकर वापस आई तो दोनों युवकों ने कुछ ऐसा नशा सुंघा दिया। जिससे सोनी हालत बिगड़ गई और वह बेहोशी हो गई। तभी दोनों युवकों ने सोनी के गले से मंगलसूत्र और कानों से सोने के कुंडल निकाल कर फरार हो गए। तभी पास में खड़ी उनकी बेटी ने उसे उठाया और कहा मां तुमने उन्हें यह सामान क्यों दे दिया। इतनी बात सुनते ही सोनी के होश उड़ गए और वह दरवाजे की ओर दौड़ी। तब तक दोनों युवक वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। पीड़ित महिला ने सारा वाक्या अपने पति बबलू को बताया। जिसके बाद बबलू ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना के बाद नगर में सनसनी फैल गई।