बदायूं में आज कोरोना के 11 केस और मिले

corona


बदायूं। जिले में कोरोना का कहर लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। आज भी जिले में 11 केस और मिले हैं। शहर में मोहल्ला शहवाजपुर समेत तीन केस, जगत में चार केस, उझानी में तीन केस, म्याऊं में कोरोना का एक केस मिला है।
आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2240 लोगों की जांच करके उनके सैंपल लिए हैं। जिले के 73 सेंटरों पर 5939 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया गया।