बदायूं। सरकारी सेवारत पति-पत्नी में से किसी एक की ही निर्वाचन ड्यूटी एवं महिला शिक्षिकाओं को निकटस्थ विकास क्षेत्र में ही निर्वाचन ड्यूटी लगाने हेतु जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन- आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिला संयोजक संजीव शर्मा के नेतृत्व में माननीय जिलाधिकारी महोदया/ जिला निर्वाचन अधिकारी बदायूं से सरकारी सेवा में सेवारत पति-पत्नी होने की स्थिति में बच्चों की देखरेख सम्बन्धी समस्या से अवगत कराते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में ऐसी स्थिति में किसी एक को ड्यूटी मुक्त रखने सम्बन्धी दिए गए निर्देशो का स्मरण कराते हुए जनपद बदायूं में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत निर्वाचन 2021 मे से ऐसे जिन शिक्षकगणों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त करने हेतु एवं जनपद में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की निर्वाचन ड्यूटी जनपद मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकास क्षेत्रों में लगाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए इनकी ड्यूटी कार्यरत विकास क्षेत्र अथवा निकृष्ट विकास क्षेत्र में लगाने के सम्बंध में वार्ता कर ज्ञापन सौपा। जिस पर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती दीपा रंजन जी ने संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदया सुश्री निशा अनंत जी को अग्रिम कार्रवाई हेतु अधिकृत किया गया। इस दौरान जिला सह संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह, अरविंद दीक्षित, सुशील चौधरी, बृजेश यादव, सुरेंद्र पटेल, आयुष भारद्वाज, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।