बदायूँ। विश्व प्रसिद्द हजरत सुल्तान आरफीन रहमतुल्ला आलेह उर्फ बड़े सरकार एवम छोटे सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवम बदायूँ जनपद चुनाव कॉर्डिनेटर सगीर अहमद क़ुरैशी एवम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने हाजिरी देकर देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी. सगीर अहमद क़ुरैशी एवम ओमकार सिंह ने कहा ने कहा कि बदायूं में हजरत ख्वाजा हसन शेख शाही मये ताब रोशन जमीर सुल्तान उर आरफीन साहव रहमतुल्ला आलेह ( बड़े सरकार ) की जियारत ख्याति केवल देश में ही नहीं ,विदेशो में भी है. यहां लाखो लोग यहां अपने दुखों को दूर करने के लिए दुआएं मांगते हैं और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए चिल्ला करते हैं. इस अवसर पर पीर जी शाहब अली आज़म अली ने कहा लोग अजमेर शरीफ की यात्रा से पहले यहां हाजिरी देने आते है आते हैं. कहा जाता है की 12वीं शताब्दी में यमन देश का एक परिवार जिसका समंध हजरत मोहमद साहब जो इस्लाम धर्म के प्रवर्तक और पैगम्वर के रूप में माने जाते हैं।