मच्छरदानी वितरण के संबंध में आशा प्रशिक्षण का आयोजन

8947c26f-c768-49d0-93a7-7fbf5d81adf2


बदायूं। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर आशा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी आशाओं को मच्छरदानी वितरण संबंधित जानकारी, मच्छरदानी के रिकॉर्ड को संरक्षित करने हेतु रजिस्टर वितरण मलेरिया विभाग की ओर से किया गया। मच्छरदानी से जुड़ी प्रमुख बातों के बारे में अवगत करवाया गया साथ ही साथ कोविड-19 के चलते फैमिली हैल्थ इंडिया सहयोगी संस्था गोदरेज द्वारा सभी आशाओं को सैनिटाइजर का वितरण किया गया इस प्रशिक्षण का संचालन फैमिली हेल्थ इंडिया समन्वयक साक्षी पवार एवं मलेरिया विभाग से मलेरिया निरीक्षक तनवीर सिंह यादव जीशान अंसारी एवं सनी कुमार की तरफ से किया गया| प्रशिक्षण वजीरगंज बीपीएम निर्विकार जी की उपस्थिति में किया गया ।