शाहजहांपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग में बी०कॉम० के छात्र-छात्राओं के लिए “कार्यालय प्रबंध में कंप्यूटर के अनुप्रयोग और टैली” विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम०जे०पी० रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के व्यावसायिक प्रबन्ध विभाग के प्रो० पी०बी० सिंह ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर के बिना कार्यालय की कल्पना असंभव है। कंप्यूटर ने कार्य को सरल बनाया है और श्रम तथा समय की बचत को संभव किया है। उन्होंने कहा है कि टैली सॉफ्टवेयर से त्रुटि रहित लेखांकन कार्य करना संभव हुआ है। टैली के ज्ञान के बिना लेखापालक अधूरा है। कॉमर्स के छात्रों के लिए कंप्यूटर और टैली एकाउंटिंग के क्षेत्र में सुनहरे अवसर उपलब्ध हैं। वर्क फ्रॉम होम की स्थिति में कंप्यूटर तथा टैली के ज्ञान की उपयोगिता और अधिक बढ़ गई है। कार्यक्रम संयोजक बी०कॉम० कंप्यूटर की प्रभारी बृज लाली ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिदिन एक घंटे का लेक्चर होगा तथा तीन घंटे का प्रशिक्षण होगा जो कंप्यूटर लैब में दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ० कमलेश गौतम के संचालन में हुए कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ० अनुराग अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 125 छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डॉ० देवेंद्र सिंह, अपर्णा त्रिपाठी, यशपाल कश्यप, देव सिंह कुशवाहा तथा रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के उमेश कुमार आदि शिक्षक भी उपस्थित थे।