निकाले गए देव कृष्ण और राम लखन सम्मान मिला मनोज को , बने महामंत्री
लखनऊ । उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद में सुनील मिश्र के प्रांतीय प्रवक्ता बनने के बाद एक और धमाका हो गया । बरेली वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार को प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री बनाया गया है ।

उधर , तृतीय सोपान पर संरक्षक रखे गए देव कृष्ण शर्मा ( वाराणसी ) सहित महामंत्री रहे डॉ राम लखन यादव ( आगरा ) की संगठन विरोधी गतिविधियों में लगातार बढ़ोत्तरी होने पर बर्खास्त कर दिया गया है । परिषद के मुख्य संरक्षक व पूर्व विधायक डॉ यज्ञ दत्त शर्मा के निर्देश पर अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने रिक्त चल रहे महामंत्री पद पर बरेली के डॉ मनोज कुमार को कार्यकारी महामंत्री नियुक्त किया है ।

प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद में सभी सेवारत व सेवानिवृत्त प्रिंसिपलों को जोड़ा जाएगा । इसके लिये सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ में अनुभवी प्रधानाचार्यों को जोड़कर सम्मान सहित उनका लाभ उठाया जाएगा । उन्होंने अतिशीघ्र मण्डल संयोजकों के नाम की घोषणा करने की बात कही ।

उन्होंने कहा कि परिषद अब निष्कंटक हो चुकी है । परिषद ने स्वार्थी और स्वम्भू तत्वों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है । शीघ्र ही परिषद अब सभी जिलों में मजबूत संगठन के बल पर प्रधानाचार्यों की समस्याओं व मांगों पर ध्यान आकर्षित करेगी ।
