बदायूं। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बरेली में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को ज्ञापन देकर बदायूं के जिला महिला अस्पताल में भृष्टाचार औऱ समस्याओं से अवगत कराया। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता बताया कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के जतन कर रही है लेकिन महिला अस्पताल बदायूं में बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं होता। सुविधा शुल्क बिना लिए मरीज का इलाज में लापरवाही की जाती है। महिला अस्पताल की डाक्टर प्राइवेट अस्पतालों में सुविधा देती है डिलीवरी प्रसूति मरीज जब सरकारी अस्पताल में पहुंचते है तो अस्पताल के कर्मचारी नर्सें स्टाफ मरीज को गुमराह कर प्राइवेट में इलाज कराने के लिए कहते है। संविदा पर लगे डाक्टरों ने अंधी लूट कर रखी है। जिला महिला अस्पताल में मरीज को इतना परेशान किया जाता है कि मरीज प्राइवेट अस्पताल चला जाये। डॉक्टर के छोड़े गए एजेंटो के द्वारा इतना डराया जाता है की मरीज और उसके तीमादार डर जाते है । युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतवानी दी है कि अगर यह भ्रष्टाचार नही रुका तो संगठन सैकड़ों युवाओं के साथ महिला जिला अस्पताल के विरुद्ध प्रदर्शन करने को विवश होगा और अस्पताल पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की जायेगी ।