उझानी। विद्या वर्ल्ड स्कूल बरेली में दिनांक 15 अक्टूबर से चल रहे तीन दिवसीय बॉलीबाल टूर्नामेन्ट में ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल उझानी नें फाइनल में अपनी जगह बनाई जिनमें कुल 57 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने पहले सोबटिस पब्लिक स्कूल को 15-08, सेक्रेट हार्ट स्कूल को 15-05 हन्डा पब्लिक स्कूल को 15-03 पोलिस मोर्डन स्कूल को 15-14 बी.बी.एल पब्लिक स्कूल को 15-09 से सभी स्कूलों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल उझानी के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल व प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने खेल विभाग के श्री लवनीश साह और नकी अहमद सैफी को फाइनल में पहुँचने की बहुत सारी बधाईयाँ दी फायनल मैच विद्या वर्ल्ड स्कूल व ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी, के मध्य हुआ जिसमें ए0पी0एस0 टीम रनर रही। खिलाड़ियों द्वारा किए प्रदर्शन को सभी न सराहा। इस सफलता पर टीम व उनके कोच को विद्यालय के प्रबंधतंत्र प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शैक्षणिक प्रमुख व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए भविष्य में सफलता की कामना थी।