बदायूं। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी )को ग्राम निर्धनता न्यूनीकरण योजना (बीपीआरपी )के साथ जोड़ा जाए। जिससे ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उक्त विचार खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता जी ने व्यक्त किये। सहसवान विकास खंड कार्यालय परिसर में चल रहे दो दिवसीय अनअवासीय प्रशिक्षण को राज्य स्तर के ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना एवं अनुज सक्सेना ने प्रतिभागियों को बताया कि यह प्रशिक्षण आने वाले समय में बहुत ही कारगर साबित होगा। प्रोग्राम व्यवस्थापक पी सी पटेल द्वारा नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई । जो कि बहुत ही गुणवत्ता पूर्वक थी। ए डी ओ पंचायत हेमेंद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूह पर प्रकाश डालते हुए मातृ शक्ति के बारे में विस्तार से बताया। राजेश कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम शुभारंभ के उपरांत प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख द्वारा किट वितरण कार्यक्रम किया गया। उसके उपरांत परिचय कराया गया। पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें इण्टीको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के समस्त सहयोगियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह के बारे में अनुज सक्सेना ने चर्चा की। इस मौके पर ग्राम प्रधानों में रामवीर ,हुकुम सिंह ,उमेश कुमार ,अनीता देवी , अमरवती ,मीना देवी ,एवं समूह सखी में खेल कुमारी ,सुनीता , सतोष ,मंजूकुमारी ,उपासना ,मंजू ,सीमा ,रेनू ,विनीता आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।