उझानी । नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक को उधारी के रुपए मांगने भारी पड़ गए । चार युवकों ने उधारी के रुपए मांगने आए युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार की दोपह कस्बा उझानी के मौहल्ला अयोध्यागंज के रहने वाले रियाज (39) पुत्र निसार ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह सब्जी व फल की आढ़त चलाता है । आज दोपहर वह मौहल्ले के ही रहने वाले पप्पू पुत्र रमजानी से नगर के बदायूं रोड पर फल के ठेले पर उधारी के रुपए मांगने गया था ।इसी बात को लेकर पप्पू ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे लाठी डन्डो व लोहे की चीज़ मारकर लहूलुहान कर दिया । घायल रियाज ने मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल रियाज का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है जहां डॉक्टर आकांक्षा ने घायल का प्राथमिक उपचार किया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।