मूसाझाग।यूपी पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये कच्ची शराव खुले आम पिलाना शुरू कर दी है।मतदाताओं को लुभाने के चक्कर में कच्ची शराव पीने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से बरेली रैफर किया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवको की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने प्रधानी पद के तीनो प्रत्याशियों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव टिकलापुर में प्रधानी चुनाव नजदीक आते ही जहरीली शराव व मिलावटी शराव की खेप आनी शुरू हो गई है जिसकी तरफ पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं है।प्रधानी चुनाव के चलते गांव में प्रधानी के उम्मीदवार सत्यभान,रामस्वरूप,विश्वनाथ गांव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं साथ ही जमकर कच्ची व मिलावटी शराव पिला रहे हैं।कच्ची शराव पीने के कारण गांव टिकलापुर निवासी संजय सिंह (27) पुत्र गंगा सिंह,प्रेमदास (40) पुत्र मुंशीलाल,अमर सिंह (30) पुत्र रामपाल,मुन्नालाल (40) पुत्र अनोखे लाल की हालत बिगड़ गई।शराव पीने के बाद हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने संजय सिंह को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि हालत गंभीर देखते हुए प्रेमदास,अमर सिंह,मुन्नालाल को हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया जहाँ उपचार के दौरान मुन्नालाल,प्रेमदास की मौत हो गई जबकि जहरीली शराव पीने से अमर सिंह की आंखो की रोशनी चली गई जिनका बरेली में उपचार चल रहा है।
तीन-तीन युवको की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वही प्रधानी पद के प्रत्याशी सत्यभान,रामस्वरूप,विश्वनाथ को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है वहीं एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि शराब कहां से आई थी और किसने पहुंचाई थी। इन सभी तथ्यों पर पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।