मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बदायूँ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में स्वीप योजना, ई0एल0सी0केन्द्र अवेयरनेस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामजीलाल नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास बदायूँ में अभियान की विशेष तिथि 02.12.2023 के अवसर पर भावी/पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु जागरूक करने हेतु किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनॉक-27.10.2023 से जनपद में संचालित है जो दिनॉक 09.12.2023 तक चलेगा। जिसमें ई0एल0सी0 क्लब व स्वीप के माध्यम से अर्हता तिथि 01.01.2024 तक भावी युवा मतदाताओं को प्रेरित करके ऑनलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करायें। नगर मजिस्ट्रेट ने प्राचार्यों/ प्रधानाचार्यों/ छात्र-छात्राओं/नागरिकों से आवह्न किया कि अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चला कर अधिक से अधिक पात्र नागरिको का अपने संस्थान के निकट ग्राम/मोहल्लों के निवासियों को जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाये तथा कालेज, ई0एल0सी0 क्लब, पंचायतघर, सामुदायिक स्थान के सभी कर्मियों, छात्र-छात्राओं से इस आशय से प्रमाण-पत्र कर लिया जाये कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है
तथा अर्हता तिथि 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म भर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों में भावी वोटर्स को चिन्हांकन करके ऑन लाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण करायें व प्लानिंग करके जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायें जिससे की किसी भी भावी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होने से न छूटे एवं विशेष तिथियों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी0एल0ओ0 बैठेगें उनसे समन्वय बनाकर अधिक से अधिक भावी मतदाताओं का पंजीकरण करायें और नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से जागरूक किया जाये। सह-स्वीप प्रभारी सरवर अली ने प्राचार्यो से कहा कि पुनरीक्षण तिथियों में जनपद की स्वीप टीम तथा संस्थानों में संचालित स्वीप व ई0एल0सी0 क्लब आपस में पूर्ण समन्वय बनाकर लघु नाटिका, कविता, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके भावी मतदाताओं के मतदाता पंजीकरण करायें व विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भावी मतदाता सूची में अपना पंजीकरण वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से व ऑफ लाइन फार्म 6 के माध्यम से करा सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 श्रद्धा गुप्ता नें बताया कि विद्यालय में 2480 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं, जिसमें से 2000 विद्यार्थियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण है। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित प्रेरक रंगोलियों का निर्माण किया गया तथा मतदाता जागरूकता पर विद्यार्थियों ने प्रभावी सम्बोधन भी किया इसके पश्चात नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर प्रोफेसर डा0 राकेश कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा राजकीय महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्रों के बी0एल0ओ0 के कार्यो का मौके पर निरीक्षण किया व निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करायें। जागरूकता कार्यक्रम में सह स्वीप प्रभारी नवीन कुमार शर्मा, डा0 राजधारी यादव, डा0 सतीश सिंह यादव, डा0 सरिता यादव, डा0 अंशू सत्यार्थी, स0लेखाकार संजीव कुमार सिंह गौर, कम्प्यूटर आपरेटर सुमित पटेल, फिरोज अहमद, सुशील सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।