सहसवान (बदायूं)।उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा सहसवान के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी ने ब्लॉक अध्यक्ष राजन यादव के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा को ज्ञापन दिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजन यादव ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शासन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों को बिना टेबलेट दिए और बिना नेट डाटा के जबरदस्ती करना ये गलत है।शासन और विभाग द्वारा जारी शिक्षक विरोधी फरमानों का विरोध करते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की बात कही। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि यह धरना पूरे प्रदेश में प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रत्येक विकास क्षेत्र के बीआरसी केंद्र पर आयोजित किया गया है इस धरने के माध्यम से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा को दिया गया। ब्लॉक इकाई के मंत्री परवेज अनवर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद,भूपेंद्र शर्मा,अनीस अहमद ,रामप्रताप यादव,संगीता,ने भी धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर मधु उपाध्याय,पकज माहेश्वरी,गुंजन,आशीष,नरेंद्र सिंह,अमिता माहेश्वरी,नवीन कुमार,माहेश्वरी देवी,पवन कुमार,जीतेश राणा सहित सभी पदाधिकारी और सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।