होली के पावन पर्व पर गंगा स्नान नहाने गए 5 लोग डूबे, 2 की मौत

बुलंदशहर। होली के पावन पर्व पर गंगा स्नान कर रहे 5 लोग अलग-अलग दो घाटों पर हादसे का शिकार हुए.अनूपशहर के मस्तराम घाट पर पॉलिटेक्निक के छात्र प्रवीण और मांडू घाट पर आशू की गंगा में डूबने से मौत हो गई है. वहीं नरसेना के मांडू इलाके में घाट पर 3 और लोग गंगा में डूब हुए हैं, जिनका रेस्क्यू लगातार जारी है.

गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. गंगा में डूबे अतुल, निशांत और मनीष की अभी तक इन तीनों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. लगातार गोताखोर और स्थानीय पुलिस का रेस्क्यू जारी है. उधर त्यौहार पर हादसों का शिकार होने वाले पांचों लोगों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

You may have missed