खराब खड़े ट्रक में रोडवेज पीछे से घुसी,परिचालक की मौत,आधा दर्जन घायल
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा राजमार्ग पर एक गांव के समीप हाइवे पर ट्रक का एक्सल टूटने से ट्रक हाइवे पर खराब खड़ा था।रात्रि में पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस खराब ट्रक में पीछे से घुस गई जिससे रोडवेज बस के परिचालक की मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन यात्री घायल हो गये।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं मृतक परिचालक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार की सुवह प्रातः तीन बजे थाना क्षेत्र के बरेली- मथुरा मार्ग पर हाइवे पर ग्राम जिरौली के समीप खराब खड़े ट्रक के पीछे दिल्ली से बदायूँ की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस कोशाम्बी डिपो ट्रक में पीछे से जा घुसी।जिससे रोडवेज बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई साथ ही रोडवेज बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें कुछ जिला अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा कराकर अपने घर वापस लौट गए।कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली के समीप शनिवार की शाम बदायूं की तरफ जा रहे जूते-चप्पल भरे ट्रक का एक्सल टूट गया था ।

जिसके कारण ट्रक हाइवे पर ही खडा रहा पुलिस ने खराव ट्रक को राजमार्ग से हटवाने की जहमत नही की यदि ट्रक हाइवे से हट गया होता तो शायद ट्रक में रोडवेज बस टकराने से बच सकती थी। रोडवेज के टकराने के बाद रोडवेज में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया।रोडवेज बस में सवार घायल राजभान (55) पुत्र नत्थू निवासी बिशनपुरी थाना अलापुर,रूबी (22) पत्नी हरनाम निवासी मंडी समिति बदायूं,संजय (30) पुत्र तोताराम निवासी लखीमपुर का जिला अस्पताल बदायूं में उपचार चल रहा है।अभी मृतक रोडवेज बस परिचालक पचास वर्षीय का नाम पता नही लग पाया है वहीं खराब ट्रक में सो रहा ट्रक चालक सोहन लाल निवासी सीतापुर खैराबाद व उसी गांव का क्लीनर राजेश (19) पुत्र प्रेम लोधी रोडवेज की ट्क्कर के बाद उठ बैठे तो देखा रोडवेज बस उनके ट्रक में पीछे से टकरा गयी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
