बदायूं क्लब में होली में रंग बरसे आयोजन में विविध रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा
फूलो की होली एवं गुलाल के रंगो से मनायी सदस्यों ने होली, एक से बढकर एक कार्यक्रमों में सदस्यों ने की सहभागिता
बदायूं । बदायूं क्लब, बदायूं में बीती रात होली में रंग बरसे कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। होली के अवसर पर क्लब सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरंजन से पूर्ण अनेक कार्यक्रमों ने सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।
गुलाल एवं फूलों की होली से कार्यक्रम होलीमय हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री श्री महेष चन्द्र गुप्ता, विषिश्ट अतिथि भा.ज.पा. अध्यक्ष श्री अषोक भारती, टीकाराम एडं सन्स ज्वैलर्स के श्री राजकिषोर वैष्य, माहेष्वरी स्टेन्लैस के श्री मुकेष माहेष्वरी एवं मदर्स पब्लिक स्कूल के श्री राजेष यादव द्वारा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुश्प अर्पित कर षुरुआत की।
इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से सभी का माल्यर्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। डी. डी. डान्स ग्रुप द्वारा गणेष वन्दना प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री महेष चन्द्र गुप्ता ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों को होली की बधाई देते हुये कहा, बदायँू क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम जनपद की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं, जो समाज में एकता, समसरता एवं भाईचारे को बनाये रखने में कारगर है।
जो निसंदेह प्रषंसनीय है। भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्री अषोक भारती ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायँू क्लब अन्य षहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया।
कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस में क्लब सदस्यों के बच्चों देव्या वैष्य, आगम अषेश, रिषिक वैष्य, स्वचितरंजन गुप्ता, साहन्वी रस्तोगी, मिश्ठी षंखधार ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। महिमा वैष्य द्वारा हास्य परिहास से पूर्ण महत्वपूर्ण सूचनायें प्रस्तुत कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम क्लब सदस्य ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें डॉ. तन्मय सोनल, अक्षत अषेश रिचा, आषीश सुमाली, विनय महिमा, आषीर्वाद पारुल, नितिन रीतिका, आदित्यहरी पूनम गुप्ता, नवनीत प्रताप रविन्दर कौर की जोडियों ने होली के गानों पर युगल जोड़ियों के रुप में नृत्य समां बांध दिया। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों की पत्नियों साधना रस्तोगी, जूही, प्रीति आहूजा, रुचि अग्रवाल, प्रियंका, बोस्की, पारुल, रिचा, पारुल, रीतिका, पूनम, हिना, सोनल, पूर्णिमा, स्वाति, महिमा ने डांडिया नृत्य, देवेन्द्र एवं सिम्मी नाजिर डान्स ग्रुप द्वारा लठ्ठमार होली, ब्रज की होली, सरोज एवं दीप्ति द्वारा कब्बाली के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
हास्य कवि सम्मेलन में तरित माथुर लेखा, अनूप षिल्पी, उपेन्द्र व नीलम, षुभ्रा व भुवनेष, अमित एवं रुपम की जोडियों द्वारा हास्य परिहार से सम्बन्धित कवितायें प्रस्तुत कर हास्य के ठहाके लगवाये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एसो सिविल लाइन्स श्री सुधाकर पाण्डेय, महेन्द्रकिषोर वैष्य, षोभत वैष्य, नितिन वैष्य, प्रमुख वैष्य, अंकुर माहेष्वरी, मदर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी षर्मा, क्लब पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता, सचिव डॉ. अक्षत अषेश, अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, कुलदीप रस्तोगी, मनीश सिंघल, संजय रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, सदस्य रमेष गुप्ता, ज्ञानानंद पाण्डेय, षरद रस्तोगी, सुधांषु षर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, डॉ. भास्कर षर्मा, नरेष चन्द्र षंखधार, डॉ. सौरभ षंखधार, अनिल सक्सेना, राजीव षर्मा, एनुलहुदा नकवी, प्रषांत कोहली, रजत रस्तोगी, विषाल रस्तोगी, हिमांषु गुप्ता, मयूर गुप्ता, सुषांत रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, दिनेष वर्मा, संतोश पाठक, राजीव रायजादे, पंकज षर्मा, नितिन गुप्ता, चितरंजन गुप्ता, षैशव षंखधार, सुमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं आभार अंकेक्षक संजय रस्तोगी ने किया।