समाजवादी पार्टी ने विश्व रंगमंच दिवस मनाया

बदायूं। समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर आज विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर “कलाकार घेरा” का कार्यक्रम सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया।समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अल्का यादव लोक गीतों के माध्यम से पार्टी की नीतियों का बखान किया।

इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि जब जब लोक कलाकारों का ज़िक्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है तब तब बदायूँ का नाम प्रमुखता से आता है,बदायूँ की सरजमी ने शकील बदायूनी, उर्मिलेश शंखधार,ब्रजेन्द्र अवस्थी जैसे बड़े कलाकार दिए जिन्होंने देश मे नही बल्कि पूरी दुनिया मे बदायूँ का नाम रोशन किया है।पिछली समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में कलाकारों के लिये यश भारती पुरस्कार के माध्यम से सम्मान दिया था,जिसके अंतर्गत पाँच लाख रुपये की सम्मान राशि व पचास हजार रुपये पेंशन का प्रावधान था परंतु भाजपा की वर्तमान सरकार ने इस पुरस्कार में पेंशन को बन्द करके कलाकार विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।इस मौके पर फखरे अहमद शोबी,बलवीर सिंह यादव,सलीम अहमद,राजपाल शर्मा,ओमवीर सिंह,आमिर सुल्तानी,संतोष कश्यप,अलका यादव,स्वाले चौधरी,त्यागी सिंह राजपूत,मित्रपाल सिंह,संजू साहू,प्रदीप गुप्ता,सुमित गुप्ता,जीतेश एन0 लाल,ऋषिपाल सिंह,प्रशांत यादव,सुभाष यादव,धर्मेन्द्र सिंह,स्वामी विश्वमुनि,विपिन यादब,सतीश यादव,राजीव यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।