पुलिस ने युवक को देशी बन्दूक के गिरफ्तार कर भेजा जेल

उझानी।बीती रात गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के एक गांव के चौराहा के समीप से पुलिस ने एक युवक को देशी बन्दूक के गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

शुक्रवार की रात गश्त के दौरान एसआई लोकेंद्र कुमार भाटी,एसआई लव गिरि हमराह कांस्टेबिल सौरव बंसल,कांस्टेबिल सुमित कुमार ने थाना क्षेत्र के ग्राम सुकटिया चौराहे से झब्बू नगला जाने वाले रास्ते पर पेड़ के पीछे एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देख घेरावन्दी कर गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये।पुलिस ने युवक के कब्जे से एक 12 बोर की देशी बंदूक व एक कारतूस बरामद किया है।युवक ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम धर्मपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी मौहल्ला नझियाई बताया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।