उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला सिपाही पीलीभीत के जहानाबाद में तैनात था।बीती रात सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई।सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शुक्रवार की रात नौ बजे के समीप नगर के मुहल्ला बाजार कला निवासी रामौतार लोधे राजपूत (52) पुत्र होरी लाल राजपूत जनपद पीली भीत के थाना जहानाबाद में डायल 112 पर तैनात थे।रामौतार लोधे जब ड्यूटी कर अपनी बाइक द्धारा अपने घर वापस लौट रहे थे तभी गाजीपुर बरखेडा के मोड पर उनकी बाइक व गन्ना भरी ट्रैक्टर -ट्राली में ट्क्कर हो गई।सिपाही का ट्राली के पहिए के नीचेे आकर सिर कुचल गया जिससे उनकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही मृतक रामौतार की मां का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि रामौतार ने बरेली में अपना मकान बना लिया था वह वही परिवार के साथ रहता था।मृतक की पत्नी व बच्चो को जब मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।