उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाला युवक जिला बदर चल रहा था।बीती रात जिला बदर युवक को पुलिस ने सहसवान रोड से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये युवक के कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है। शुक्रवार की रात एसआई रामेंद्र सिंह हमराह कांस्टेबिल शुभम चौहान,कांस्टेबिल प्रवीन कुमार द्धारा गश्त के दौरान सहसवान रोड पर मंदिर से आगे जिला बदर हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गये जिला बदर युवक के कब्जे से एक 12 बोर का देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम विनोद पुत्र लखमीचन्द्र निवासी मौहल्ला गौतमपुरी थाना उझानी बताया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेजा है।