स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाए फूड पैकेजिंग: डीएम

बदायूँः सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत के साथ कृषि, बागवानी, मत्स्य एवं रेशम पालन सहित आदि कृषि के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में मिर्च, धनिया एवं हल्दी उत्पादकों के सुखाकर फूड पैकेजिंग के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कार्य कराना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने से स्वयं सहायता समूहों को रोजगार भी उपलब्ध होगा और उनको अच्छी आमदनी भी होगी। कृषि से संबंधित विभागों में एसपीओ गठन में हो रहे विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि एपीओ का गठन जल्द ही करे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्माण कराए गए तालाबों को मत्स्य पालन के लिए सहकारी समितियों को पट्टा किया जाए। डीएम ने सभी कृषि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को तकनीकी खेती के साथ-साथ अन्य रोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं अनुदान वाली योजनाओं से भी लाभान्वित करें। किसानों को फल-फूल, मशरूम, मधुमक्खी पालन तथा मसालों की खेती साहित अन्य कृषि कार्य के लिए प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की समीक्षा कर मत्स्य विभाग द्वारा प्रारंभ कराई गयी बायो फ्लोक यूनिट का निरीक्षण किया गया जिसमे तीन बायो फ्लोक टैंको में पंगैसियस मछली का उत्पादन किया जा रहा है। यूनिट स्वामी सफरुद्दीन ने बताया कि प्रति टैंक 50 कुंटल उत्पादन का लक्ष्य है। टैंको में बीज माह सितम्बर में डाला गया था जो कि तीन माह में 300 ग्राम की वृद्धि पहुच चुकी है। जिसकी तकनीकी के विषय में सफरुद्दीन ने जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम दबियारी ग्राम में मत्स्य विभाग द्वारा बनवाई गयी रियरिंग यूनिट का निरिक्षण किया। यूनिट स्वामी महेश व उदल ने मेजर कार्प मछली रोहू, कतला, नैन, कोमन कार्प, ग्रास कार्प मछली के पालन के विषय में बताया व 50 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन किये जाने के सम्बंध में अवगत कराया। तालाब स्वामी नें सौर्य उर्जा पम्प योजना की मांग की तो डीएम ने कृषि उप निदेशक रामवीर कटारा को आवश्क कर्रवाही के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मत्स्य निरीक्षक उमेश कुमार सक्सेना से योजना में आवेदन कराने को निर्देशित किया है।