वजीरगंज। थाना क्षेत्र के दो गांवो में कल रात बदमाशों ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देकर जमकर तांडव किया। बेखौफ बदमाश दो गांव के तीन घरों से लाखों रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुची थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है। कल देर रात थाना क्षेत्र के निजामपुर व नदबारी गांव में बदमाशो ने 3 घरों में लूट और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गांव नदवारी में अलग – अलग दो घरों में जसपाल प्रजापति की पत्नी के सोने के कुंडल कानों से खींचकर व तेजपाल मौर्य के घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने के आभूषण जंजीर, टीका, पाजेव , कुंडल लूट कर बदमाश फरार हो गए। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर से सामने आया जहां आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया है। बदमाशों ने 80 वर्षीय वृद्ध जाहिद खां पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया । जाहिद खां अपने घर में सो रहा था तो बदमाशों ने उन्हें चारपाई पर सोते हुए दबोच लिया और धारदार हथियार से उनके गर्दन व सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट की इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस दौरान बदमाश घर से 8 तोला सोना 15 हजार नगदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। घायल के बेटे राहिद ने बताया कि कुछ बदमाशो को पहचान लिया गया है।
राहिद खां ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे। रात को बदमाश मकान की दीवार कूदकर घुस आये बरामदे पर लगा जाल का गेट का सटकोडा खोलकर अन्दर घुस गए और दो कमरों में रखी अलमारी की तिजोरी तोडकर लगभग 4 लाख का 8 तोला सोना, 15 हजार की नगदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। गांव के सरपंच ने कहा कि गांव में लगातार लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को गांवों की ओर गश्त तेज करनी चाहिए ताकि घटनाओं पर काबू पाया जा सके। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।