बेड के कर निर्धारण की अवधि बढ़ाने की उठाई मांग आयुक्त को भी भेजा ज्ञापन बदायूं l व्यापारियों की अनेक समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर से मिला और बेड के वार्षिक कर निर्धारण वर्ष दो हजार सत्रह अट्ठारह की अवधि मार्च 2022 किए जाने की मांग की गई l ज्ञापन की एक प्रति आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ को भी भेजी गई है l जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि बेड भारत 2017 18 के वार्षिक कर निर्धारण भारी संख्या में आती हैl मार्च में होली और क्लोजिंग होने के कारण सभी बाद निस्तारित नहीं हो सकते हैं l पिछले समय से व्यापारी जीएसटी में अपग्रेड, कोरोना जैसी अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं l व्यापार सुचारू तरीके से नहीं चल पा रहे हैं l इस वजह से व्यापारी वर्ग बेहद परेशान है l अतः बैठ के वार्षिक कर निर्धारण वर्ष 2017 अट्ठारह की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2022 की ताकि व्यापारी वर्ग को किसी तरह की मानसिक परेशानी ना हो l साथ ही व्यापारी अपना कारोबार कर सके l व्यापारियों ने स्थानीय समस्याएं भी गिनाई, जिन्हें दूर करने का वाणिज्य कर अधिकारी ने दिया l इस मौके पर संगठन के जिला संयोजक महेंद्र पाल सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के अलावा संजीव आहूजा, युवा अध्यक्ष उज्जवल गुप्ता. राजेश गुप्ता, आरके राजन, नरेंद्र गुप्ता आदि व्यापारी थे l