एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक कर कोविड वैक्सिनेशन के लिए चलाया जनजागरूकता अभियान

289a6e0a-3eee-4a5d-b5ca-7793c11fb820

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास एवं ब्लूमिंगडेल्स स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने कोरोनावायरस से संपूर्ण सुरक्षा के लिए आम जनता को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।


राजकीय महाविद्यालय एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं ब्लूमिंगडेल्स की एनसीसी केयरटेकर अपर्णा यादव के नेतृत्व में दोनों विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रुप से कोरोनावायरस से बचाव के लिए जन जन जागरूकता अभियान चलाया,जिसके अंतर्गत आज राजकीय जिला चिकित्सालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक कर वैक्सीन के प्रति फैलाई जा रही भ्रांतियों एम अफवाहों का खंडन किया तथा भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता और महत्ता को लेकर सभी मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद कायम किया।कैडेट्स ने मास्क भी वितरित किए। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक यथाशीघ्र कोविड वैक्सीन का टीका लगवा लें जिससे कि कोरोनावायरस पर संपूर्ण नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। डॉ गुप्ता ने योगा एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उपयुक्त आयुर्वेदिक औषधियों एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करने के लिए भी प्रेरित किया।अपर्णा यादव ने तीमारदारों को सुमन के पद्धति की साबुन से हाथ धोने के तौर-तरीके भी सिखाए।


इस अवसर पर शिवम यादव वैष्णवी गुप्ता, दाताराम, पारुल तोमर, रूपलमान सिंह, प्रदीप कुमार,कुलदीप सिंह,मोहम्मद आलिम, विकास कुमार,आशा,ललिता, आदेश कुमारी ज्योति गुप्ता, रितिका आदि उपस्थित रहे।