एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में कई राज्यो के पशुपालको को प्रशिक्षण दिया गया

मुजरिया। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान एवं कृषि अनुसंधान इज्जत नगर बरेली में एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर पर एनिमल न्यूट्रिशन डिविजन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित एनिमल फीड टेक्नोलॉजी पर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम संचालित किया गया । जिसमें काफी पार्टिसिपेशट की संख्या थी ।जिसमें उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान पंजाब के उद्यमियों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर भारतीय कृषि अनुसंधान एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान इज्जत नगर बरेली के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया । मुख्य रूप से पशुओं के संतुलित आहार को लेकर के विस्तार से बताया गया कि अभी भारत में पशुओं को असंतुलित आहार की व्यवस्था पशुपालकों द्वारा की जाती है। जिससे पशुओं के माध्यम से मीथेन गैस की मात्रा अधिक मात्रा में उत्पादन हो रही है। यदि पशु पालक पशुओं में संतुलित आहार का सेवन नियमित रूप से कराये तो मीथेन गैस की उत्पादन मात्रा में कमी आएगी जो देश के लिए लाभकारी है तथा पशु में दूध की वृद्धि एवं मांस की वृद्धि की भी पुष्टि की जाती है

इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रश्षशुगान अपने-अपने राज्य में तथा जिला स्तर पर पशुओं का संतुलित आहार बनाकर के पशुपालकों तक पहुंचाने का काम करके पशुपालक द्वारा उनका नियमित संतुलित आहार देने पर पशुपालक की आय में वृद्धि होगी पशु स्वस्थ रहेगा बीमार काम पड़ेगा क्योंकि उसे समय विटामिंस मिनरल्स सहित पौष्टिक तत्व मौजूद रहेंगे इसी के साथ हरा चारा प्रतिदिन देने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित के समय कुशल पाल राघव गुड़गांव हरियाणा ने अपनी एनजीओ के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान के वैज्ञानिकों एवं संस्थान के लिए₹100000 की धनराशि सहयोग हैतार्थ में देने की घोषणा की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से संजय कुमार कानपुर नेत्रपाल सिंह सैलानी बदायूं, उमापति नाथ पांडे कुशीनगर ,प्रदीप कुमार शाहजहांपुर ,राजस्थान से रामफूल मीणा जयपुर, तथा श्रीगंगानगर से विपिन कुमार शर्मा, और पंजाब से हरप्रीत सिंह तथा सिद्धार्थ शर्मा सास नगर, से प्रशिक्षित हो करके अपने-अपने क्षेत्र में वापस लौटे डॉक्टर एल सी चौधरी हेड डिविजन ऑफ़ एनिमल न्यूट्रिशन तथा डॉक्टर रूपसी तिवारी ज्वाइन डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन आई बी आर आई बरेली तथा एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर आईसीएआर इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट इज्जत नगर बरेली के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

संस्थान में मौजूद प्रशिक्षण के समय एक दर्जन से अधिक वैज्ञानिकों ने पशुओं के पोषण संबंधी एवं पोल्ट्री बकरी पालन डेरी पालन तथा मुर्गी का दाना बकरी का दाना का गाय भैंस का दाना पेट दाना सहित पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों के बचाव हेतु पूरे सुझाव दिए तथा चारे की पौष्टिकता एवं पानी की पौष्टिकता तथा दाने की पौष्टिकता को लेकर के चर्चाएं की गई विटामिन मिनरल एवं पोषक तत्वों के ऊपर विस्तार से बताया गया इसी के साथ व्यापार के भी टिप्स दिए गए