उझानी: राधा गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि केद्रीय मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं विश्व गीता संस्थान के संस्थापक आचार्य राधा कृष्ण मनोडी ने प्रेस वार्ता मंे कहा जिसके हाथ में गीता है। वह अजय अमर है गाय की रक्षा होनी चाहिए। क्योकि गाय में तैतीस करोड देवता निवास करते है। उन्होने कहा प्रत्येक विद्यालय में उस शिक्षक को रखा चाहिए जिसने गीता का स्वाध्याय किया है जब सब गीता पढेेगे तभी इस हिंदू धर्म की रक्षा होगी मुस्लिम भी गीता को पढेगे हमारी जैसे बात करेगे। उन्होने कहा हर हर गीता घर घर गीता उन्होने कहा गीता संस्थान के पास इतना गीता का साहित्य है जो इतना साहित वितरण करने को न ईसा मिश्नरी के पास न ही मुस्लिम संस्थानो के पास है। उन्होने कहा गीता का श्लोक बिना जाने पढे ऐसे लोगो को गीता के बारे में बोलने का कोई अधिकार नही है उन्होने कहा विधर्मियो की चाल है ब्रह्मणो को गाली दे रहे है। उन्होने कहा जिसका जो स्थान उसका यथा मान रहना चाहिए। गीता का ज्ञान होना चाहिए। तभी वह गीता ज्ञान दे सकता है। लोग कहते है गीता के श्लोक कठिन है चार घंटे गीता का श्लोक सुनने के बाद वह घर में जाकर गीता का श्लोक गुनगुनाने लगता है। इस के बाद मुख्य अतिथि आचार्य राधा कृष्ण मनोडी जी को श्रीराधा कृष्ण का पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डाॅ संतोष कुमार गुप्ता, डाॅ. बिजेंद्र कुमार वाष्र्णेय, डाॅ. राजीव माहेश्वरी, पडित किशन चंद्र शर्मा, सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी, राकेश कुमार, मोहित प्रभाकर एडवोकेट आदि मौजूद रहे