कुवरगांव । जिले में डेंगू बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते दिन सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर में डेंगू बुखार से तीन मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद सलारपुर क्षेत्र के गांव बावट में एक और महिला की डेंगू बुखार से मौत हो गई।बापट निवासी संजीव पटेल की बेटी ज्योति को कई दिनों से बुखार आ रहा था जिसका परिवार वाले निजी अस्पताल में इलाज कर रहे थे जहां जांच में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई थी । लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ । जहां बीती रात ज्योति की डेंगू बुखार से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव में अन्य लोग भी बुखार की चपेट में आकर झोलाछापों के हैं इलाज कर रहे हैं ।