बदायूँ। जिला जज जफीर अहमद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सोमवार को जिला कारागार का अचैक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए निर्देश दिए कि कारागार का समय-समय पर सेनिटाइजेशन कराया जाए। बंदियों की देखभाल में कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं लगभग ठीक-ठाक पाई गईं, कुछ अनियमित्ताएं भी पाई गईं। आरओ प्लांट काफी समय से खराब पड़ा हुआ है, जिसे देखते हुए जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि आरओ की कम्पनी से सम्पर्क कर इसे जल्द सही कराएं, जिससे बंदियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा सके। कारागार चिकित्सालय में बंदी मरीजों से उनका हाल जाना। अन्य बंदियों से नाश्ता व भोजन के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने रसोई का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था चाकचैबंद रखने के निर्देश दिए गए।