उझानी।बदायूं-मथुरा मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने एक कार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से ट्क्कर मार दी।ट्रैक्टर की ट्क्कर से कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
सोमवार की सुवह बदायूं के मौहल्ला टिकट गंज निवासी मिनादा सरीन कार द्वारा अपने परिवार के साथ वृंदावन से घर लौट रहे थे वह कार से जैसे ही थाना क्षेत्र की कछला चौकी के समीप आए तभी पीछे से ट्रैक्टर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार शालिनी रस्तोगी (50) पत्नी मिनादा सरीन गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां शालिनी रस्तोगी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।