28 मार्च को बंद हो जाएगी शेखूपुर चीनी मिल
बदायूँ। चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक आर0के0 रस्तोगी ने बताया कि मिल को क्षमता के अनुसार पेराई हेतु गन्ना नहीं मिल पा रहा है। दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर ने मिल बन्द करने की अन्तिम तिथि 26 से 27 मार्च कर दी गई है। ऐसे में मिल किसानों के पास जो भी गन्ना अवशेष हो, वह तत्काल मिल को अपूर्ति कर दें। ऐसे में पेराई रोक-रोक कर करनी पड़ रही है। जिन किसानों के पास गन्ना अवशेष है वह अतिशीघ्र गन्ना आपूर्ति कर दें। चीनी मिल में पेराई 28 मार्च को बन्द कर दी जायेगी। इस तिथि तक गन्ना आपूर्ति न करने पर किसान स्वयं उत्तरदाई होंगे इसमें मिल का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा।
