बदायूँ। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है उ0 प्र0 सरकार के 04 वर्ष सफलतापूर्वक होने पर बुधवार को ’’मिशन श्रमिक कल्याण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं के लाभार्थियों को जनपद बदायूँ के समस्त विकास खण्डों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कैम्प में श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण एवं रोजगार तथा बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। ब्लाक सालारपुर में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता उपस्थित रहें तथा उन्होने निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उनके कर-कमलों द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 07 निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को साइकिलों का वितरण किया गया तथा ब्लाक दातागंज में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया तथा विकास खण्ड जगत में मुख्य अतिथि के रूप में उसैहत नगर पंचायत की अध्यक्ष सैनरा वैश्य उपस्थित रही तथा उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।