उझानी। कोतवाली क्षेत्र में फिर से पशु तस्कर सक्रिय हो गए है। कई गांवों में पशु तस्करों ने फायरिंग कर दो भैंस चोरी कर फरार हो गए । वहीं पशु तस्करों ने मारपीट कर दो ग्रामीणों को घायल कर दिया जिनका पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया है। बुधवार की रात कोतवाली उझानी क्षेत्र के गाव ललुईया नगला में पशु तस्कर नरेश व लालाराम पुत्रगण भगवान दास के घर से एक भैंस चोरी कर पिकअप में लादने लगे। जाग होने पर पशु तस्कर दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर फरार हो गए। वहीं बताया जाता है। थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर में रहने वाले सुहालाल पुत्र लालाराम के घर में पशु तस्कर घुस गए और घर में बंधी भैंस खोलने लगे। भैंस की आवाज सुन सुहालाल की पत्नी जाग गयीं जिन्हें चार से पाँच पशु तस्करों ने तमंचा दिखाकर चुप करा दिया। शोर – शराबे की आवाज सुन ग्रामीण जाग गए और एकत्रित हो गए तो पशु तस्कर भैस छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए । वही थाना क्षेत्र के गांव चमारी में तेजेंद्र पुत्र मिश्रीलाल की भैंस खोलते पर जाग होने पर पशु तस्कर भैस छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए । वहीं थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मौसमपुर से पिकअप सवार पशु तस्कर झब्बू पुत्र धूम सिंह की एक भैंस पिकअप में लादकर फरार हो गए। वहीं ललुईया नगला में पशु तस्करों की मारपीट से चोटिल नरेश और उसके भाई लालाराम ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने चोटिलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। इस संबंध में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इनकी लाठी – डन्डो से पिटाई की है । मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग की बात निराधार है।