आयकार छापामारी से बदायूं में सर्राफा बाजार बंद सभी शोरूमों पर एक साथ सुबह पांच-छह बजे शुरू हुई छापामारी, अभी तक जारी बदायूं ।आयकर विभाग की टीमों ने सोमवार सुबह 5-6 बजे करीब हरसाहयमल श्यामलाल ज्वैलर्स के बदायूं,बरेली,मुरादाबाद, लखनऊ शोरूमों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। दोपहर बाद तक आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई ज्वेलर्स के सभी शोरूमों पर जारी थी। चर्चा है कि बड़े टैक्स चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी। जानकारी होने पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स भी मौके पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की असलियत को परखा। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के चार शोरूमों के साथ ही बरेली के आंवला में भी छापामार कार्रवाई शुरु की है। इस तरह आज पांच जगह आयकर की छापेमारी बताई जा रही है। आयकर विभाग की छापेमारी में दिल्ली,लखनऊ,बदायूं,मुरादाबाद,बरेली समेत कई जनपदों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल बताए जाते हैं। एचएस ज्वैलर्स के चारों जनपदों के शोरूमों पर सुबह से ही पुलिस का भी कड़ा पहरा रहा। छापामार कार्रवाई के संबंध में आयकर विभाग का कोई भी अफसर फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है। बताते हैं कि छापामार कार्रवाई से आयकर विभाग के अफसरों ने स्थानीय पुलिस को अलग रखा। उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गई। सिविल लाइन्स एसएचओ जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे और स्थिति से एसएसपी को अवगत कराया। उन्होंने टीम में शामिल आयकर अधिकारियों से भी वार्ता की। बताते हैं कि आयकर विभाग की टीम ने बदायूं में सर्राफा बाजार स्थित हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स के शोरूम और श्यानगर स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई शुरु करते ही मालिकों और उनके परिजनों के साथ ही कर्मचारियों को बाहर निकलने पर रोक लगा दी। साथ ही दोनों जगह जैमर लगाना बताया जाता है। जिससे कोई फोन नहीं कर सके और न काल रिसीव हो सके। इसके अलावा छापामार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बदायूं में सर्राफा बाजार बंद हो गया है।