बिल्सी कालेज में रोवर्स-रेंजर्स का शिविर का दूसरा दिन बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में अनिवर्य बालचर योजना के तहत चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन यहां शहीद दिवस के रुप मनाया गया। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की देश के लिए उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रेंजर्स लीडर डॉ डॉली ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि भगत सिंह मात्र एक व्यक्ति का नाम नहीं था। एक वैचारिकी का नाम था। प्रत्येक युवा को उनसे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग प्रशिक्षणार्थियों को बताए। रोवर्स लीडर डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और युवा वर्ग की शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए स्काउटिंग एवं गाइडिंग भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में एक सशक्त माध्यम के रूप में स्थापित है। शिविर का संचालन कर रहे जिला ट्रेनिंग कमिश्नर मोहम्मद असरार अहमद ने प्रशिक्षणार्थियों को बीपी-6, प्रतिज्ञा, टेंट पिचिंग एवं रोवर-रेंजरिंग के नियमों, गांठों, स्ट्रेचर, फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड व्यक्ति से ज्यादा सेवा को महत्व देता है। इसलिए प्रत्येक रोवर्स-रेंजर्स का यह कर्तव्य है कि वह राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें तथा सामाजिक, राष्ट्रीय सरोकारों के प्रति संवेदनशील बने। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा.शाहबुद्दीन अली खान, आराधना वर्मा, सुभाष, रईस, सुधाकर, सूरजपाल, महक, दीक्षा, सौम्या, अंजलि, अर्जुन, पुष्पेंद्र, अजीत आदि मौजूद रहे।