उझानी: कछला से ननाखेडा मार्ग पर गांव खजुरारा के समीप अज्ञात बुलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जीजा व गर्भवती सलेज गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनो घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसोरा निवासी राधा (22) पत्नी मूगेंदर अपने गर्भवती की जांच कराकर कछला प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र से बाइक पर बैठकर अपने गांव वापस जा रही थी बाइक को सौरो थाना क्षेत्र के गांव भाऊपुर निवासी बहिनोई भूपेंद्र पुत्र सुलेह सिह चला रहा था जैसे ही बाइक लेकर गांव खजुरारा के समीप पहुचा की पीछे से आ रही वेकाबू बुलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जीजा व सलेज राधा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलो को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य कंेंद्र लाया गया जहां पर गर्भवती राधा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेजा है।