बहिष्कार कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया
उझानी: रेलवे रोड पर सैटेलाइट जीवन बीमा निगम कार्यालय पर अभिकर्ता संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने नवव्यसाय का वहिष्कार कर साकेतिक धरना प्रदर्शन किया। अजय अग्रवाल ने कहा कि बीमा धारको को मिलले वाले बोनस में वृद्धि की जानी चाहिए जी.एस.टी के पहले की तरह समाप्त किया जाए धरना प्रदर्शन में अजय अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, गुड्डू सिह, जैनेंद्र बाबू गौड, कल्यान सिह, सुरंेद्र सिंह, मुन्ने खां, अशोक कुमार, उमेश कुमार सहित तमाम अभिकर्ता मौजूद रहे।
