आयुष्मान कार्ड बनाये गए

WhatsApp Image 2021-03-23 at 5.32.23 PM

सैदपुर- नगर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मोहोल्ला महेश चौक पर नूरी रज़ा मेमोरियल कालेज़, ब मोहोलला झण्डा सहित कस्बा के तीन केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार यानी आज आयुष्मान कार्ड बनाये गए और लोगों को बताया गया कि आप लोग इस योजना से पांच लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य इलाज करा सकते है । एम ओ आई सी डाक्टर फिरासत हुसैन ने सभी केन्द्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया और लोगों को को बताया की इस योजना का लाभ ले ।